श्रेयस अय्यर के शतक और ईशान किसन के अर्द्ध शतक के आगे साउथ अफ्रीका पस्त, सीरीज 1 - 1 से बराबर

 श्रेयस अय्यर के शतक और ईशान किसन के अर्द्ध शतक के आगे साउथ अफ्रीका पस्त, सीरीज 1 - 1 से बराबर 


श्रेयस अय्यर के शतक और ईशान किसन के अर्द्ध शतक के आगे साउथ अफ्रीका पस्त, सीरीज 1 - 1 से बराबर
श्रेयस अय्यर के शतक और ईशान किसन के अर्द्ध शतक के आगे साउथ अफ्रीका पस्त, सीरीज 1 - 1 से बराबर 

साउथ अफ्रीका और भारत के बीच दूसरा वन डे मैच रांची में खेला गया। जिसमे बवुमा की गैर मौजूदगी में केशव महाराज ने कप्तानी का जिम्मा संभाला और टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसमे भारत ने 278 के लक्ष्य को 282 बनाकर सीरीज बराबर कर ली है। अंतिम वन डे मैच निर्णायक होगा। 

धवन और गिल इस बार भी फेल , जल्द ही हुए आउट 

भारतीय ओपनर धवन और गिल लगातार असफल हो रहे है।  उनके बल्ले से बड़े रन नहीं आ रहे है।  पहला वन डे में भी उनके बल्ले से रन नहीं निकले थे।  शिखर धवन मात्र 13 रन बनाकर छठे ओवर के आखिरी गेंद पर पर्नेल का शिकार रहे ,तो वही गिल 9 वे ओवर के पांचवे बॉल पर 28 रन बना कर रबाडा के हाथो कोट एन बोल्ड हो गए। चूँकि ओपनर किसी भी टीम की नीव होता है , और इस तरह से धवन और गिल का  निराशाजनक प्रदर्शन चिंता का विषय है  

ईशान और अय्यर के बीच शतकीय साझेदारी 



ईशान और अय्यर की पारी आज कमल की रही। अय्यर कम जोखिम लेकर खेल रहे थे , तो वही ईशान किसन आज काफी आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे थे।  दोनों बल्लेबाजों ने मार्क्रम के ओवर में एक ही समय पर अपना पचासा पूरा किया।  ईशान छब्बीसवें ओवर के तीसरा तो वही अय्यर चौथे बॉल पर अर्द्ध शतक पूरा किये। ईशान ने चार चौको , और सात छक्को की मदद से 84 बॉल में  93 रन और अय्यर ने 15 चौको की मदद से 111 बॉल में नाबाद 113 रन बनाये। यह वन डे इंटरनेशनल में श्रेयस अय्यर का दूसरा शतक है। ईशान के आउट होने के बाद, श्रेयस अय्यर ने संजू सेमसन के साथ भी 73 की साझेदारी की। 

मैन ऑफ़ द मैच बने श्रेयस अय्यर 

इंडिया VS साउथ अफ्रीका वन डे
इंडिया VS साउथ अफ्रीका वन डे  

श्रेयस अय्यर ने आज अपने जिम्मेदारियों को समझते हुए लाजवाब मैच जिताऊ पारी खेला है। अय्यर और ईशान के धमकेदार पारी के बदौलत भारत इस मैच को 25 गेंद शेष रहते 7 विकेट से जीत लिया है। अय्यर ने अनृच नोर्त्जे के बॉल पर चौका मारकर मैच को अंजाम तक पहुचाया। इस मैच में इनको प्लेयर ऑफ़ द मैच मिला है 

साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी 

इनके भी ऊपरी क्रम के बल्लेबाज आज फ्लॉप थे डी कॉक और जानेमन ने साउथ अफ्रीका की पारी का आगाज किया।  सिराज के ओवर में पहले ही बॉल पर डी कॉक ने चौका मारकर आपना और साउथ अफ्रीका का खता खोला। 2.1 ओवर पर सिराज के बॉल पर स्कवायर कट मारने गए डी कॉक इन साइड एज लेकर ( 5 रन बनाकर  )  बोल्ड होकर पवेलियन चले गए।   जानेमन के भी 40 के स्कोर पर आउट होने के बाद हेंड्रिक ( 76 में 74 ) तथा मार्क्रम ( 89  में 79 ) ने पारी को संभाला।  और बाकी का काम निचली क्रम के बल्लेबाजों ने पूरकर  साउथ अफ्रीका का स्कोर 278 पर पहुंचाया। 

India vs  South Africa 2nd one day मैच बॉलिंग हाइलाइट्स 

दूसरे वन डे मैच में भारत की तरफ से अच्छी गेंदबाजी देखने को मिली है। 

मोहम्मद सिराज 10 ओवर 38 रन 3 विकेट और एक ओवर मेडेन। 

वाशिंगटन सुन्दर 9 ओवर 60 रन एक विकेट। 

सहबाज अहमद 10 ओवर 54 रन एक विकेट। 

कुलदीप यादव 9 ओवर 49 रन एक विकेट।  

शार्दुल ठाकुर 5 ओवर 36 रन एक विकेट। 

साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी 

रबाडा 10 ओवर 59 रन  1 विकेट एकओवर  मेडेन। 

पर्नेल 8 ओवर 44 रन एक विकेट। 

फॉर्टुइन 9 ओवर 52 रन 1 विकेट एक ओवर मेडेन। 


 श्रेयस अय्यर के शतक और ईशान किसन के अर्द्ध शतक के आगे साउथ अफ्रीका पस्त, सीरीज 1 - 1 से बराबर 

साउथ अफ्रीका और भारत के बीच दूसरा वन डे मैच रांची में खेला गया। जिसमे बवुमा की गैर मौजूदगी में केशव महाराज ने कप्तानी का जिम्मा संभाला और टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसमे भारत ने 278 के लक्ष्य को 282 बनाकर सीरीज बराबर कर ली है। अंतिम वन डे मैच निर्णायक होगा। 

धवन और गिल इस बार भी फेल , जल्द ही हुए आउट 

भारतीय ओपनर धवन और गिल लगातार असफल हो रहे है।  उनके बल्ले से बड़े रन नहीं आ रहे है।  पहला वन डे में भी उनके बल्ले से रन नहीं निकले थे।  शिखर धवन मात्र 13 रन बनाकर छठे ओवर के आखिरी गेंद पर पर्नेल का शिकार रहे ,तो वही गिल 9 वे ओवर के पांचवे बॉल पर 28 रन बना कर रबाडा के हाथो कोट एन बोल्ड हो गए। चूँकि ओपनर किसी भी टीम की नीव होता है , और इस तरह से धवन और गिल का  निराशाजनक प्रदर्शन चिंता का विषय है  

ईशान और अय्यर के बीच शतकीय साझेदारी 

ईशान और अय्यर की पारी आज कमल की रही। अय्यर कम जोखिम लेकर खेल रहे थे , तो वही ईशान किसन आज काफी आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे थे।  दोनों बल्लेबाजों ने मार्क्रम के ओवर में एक ही समय पर अपना पचासा पूरा किया।  ईशान छब्बीसवें ओवर के तीसरा तो वही अय्यर चौथे बॉल पर अर्द्ध शतक पूरा किये। ईशान ने चार चौको , और सात छक्को की मदद से 84 बॉल में  93 रन और अय्यर ने 15 चौको की मदद से 111 बॉल में नाबाद 113 रन बनाये ईशान के आउट होने के बाद, श्रेयस अय्यर ने संजू सेमसन के साथ भी 73 की साझेदारी की। 

मैन ऑफ़ द मैच बने श्रेयस अय्यर 

श्रेयस अय्यर ने आज अपने जिम्मेदारियों को समझते हुए लाजवाब मैच जिताऊ पारी खेला है। अय्यर और ईशान के धमकेदार पारी के बदौलत भारत इस मैच को 25 गेंद शेष रहते 7 विकेट से जीत लिया है। अय्यर ने अनृच नोर्त्जे के बॉल पर चौका मारकर मैच को अंजाम तक पहुचाया। इस मैच में इनको प्लेयर ऑफ़ द मैच मिला है 

साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी 

इनके भी ऊपरी क्रम के बल्लेबाज आज फ्लॉप थे डी कॉक और जानेमन ने साउथ अफ्रीका की पारी का आगाज किया।  सिराज के ओवर में पहले ही बॉल पर डी कॉक ने चौका मारकर आपना और साउथ अफ्रीका का खता खोला। 2.1 ओवर पर सिराज के बॉल पर स्कवायर कट मारने गए डी कॉक इन साइड एज लेकर ( 5 रन बनाकर  )  बोल्ड होकर पवेलियन चले गए।   जानेमन के भी 40 के स्कोर पर आउट होने के बाद हेंड्रिक ( 76 में 74 ) तथा मार्क्रम ( 89  में 79 ) ने पारी को संभाला।  और बाकी का काम निचली क्रम के बल्लेबाजों ने पूरकर  साउथ अफ्रीका का स्कोर 278 पर पहुंचाया। 

India vs  South Africa 2nd one day मैच बॉलिंग हाइलाइट्स 

दूसरे वन डे मैच में भारत की तरफ से अच्छी गेंदबाजी देखने को मिली है। 

मोहम्मद सिराज 10 ओवर 38 रन 3 विकेट और एक ओवर मेडेन। 

वाशिंगटन सुन्दर 9 ओवर 60 रन एक विकेट। 

सहबाज अहमद 10 ओवर 54 रन एक विकेट। 

कुलदीप यादव 9 ओवर 49 रन एक विकेट।  

शार्दुल ठाकुर 5 ओवर 36 रन एक विकेट। 

साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी 

रबाडा 10 ओवर 59 रन  1 विकेट एकओवर  मेडेन। 

पर्नेल 8 ओवर 44 रन एक विकेट। 

फॉर्टुइन 9 ओवर 52 रन 1 विकेट एक ओवर मेडेन। 


                                           आपको  ये पोस्ट कैसा लगा कमेंट करें।  
                                           

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ