भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( BCCI ) की नई चयन समिति ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वन डे और टी20 के लिए टीम की घोषणा की है। और साथ ही आस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट मैच के लिए भी टीम का चयन किया है।
आपको बताते चले की भारतीय टीम का अभी श्रीलंका के साथ घरेलु सीरीज चल रहा है। इसी बीच भारतीय टीम का ऐलान न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 18 जनवरी से होने वाले मास्टरकार्ड वन डे और टी20 के लिए हो गया है। और साथ ही आस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 फरवरी से होने वाले 4 टेस्ट मैचों में से दो टेस्ट मैचों के लिए भी टीम का गठन हो गया है। जिसमे टेस्ट और वन की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे तो वही एक बार फिर से चयन कर्ताओं ने टी २० की अगुआई के लिए हार्दिक पर भरोसा जताया है।
खास बात , टेस्ट टीम में सूर्यकुमार यादव, ईशान किसन और के एस भरत का चयन होना है। यहाँ ईशान और खास कर ks भरत के पास एक अच्छा मौका होगा अपने आप को साबित करने के लिए। पृथ्वी शॉ को उनके रणजी मैचों में अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला है। उन्हें टी 20 टीम में शामिल किया गया है। रोहित और विराट जैसे सीनियर प्लेयर को भी टी 20 में शामिल नहीं किया गया है।
न्यूजीलैंड के लिए वन डे टीम।
रोहित शर्मा( कप्तान ), ईशान किशन( विकेट कीपर ), सुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, के एस भरत( विकेट कीपर ), हार्दिक पंड्या(उपकप्तान ), शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, सहबाज अहमद, यजुवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मो समी, मो सिराज, उमरान मलिक।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 टीम।
हार्दिक पांड्या( कप्तान ), सूर्यकुमार यादव( उपकप्तान ), ईशान किसन( विकेट कीपर ), सुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा( विकेट कीपर ), अर्शदीप सिंह, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, यजुवेंद्र चहल, उमरन मलिक, शिवम् मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार।
आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट टीम।
रोहित शर्मा ( कप्तान ), KL राहुल ( उपकप्तान ), सुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर,KS भरत( विकेट कीपर ), ईशान किसन( विकेट कीपर ), सूर्यकुमार यादव, R अश्विन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, मो समी , मो सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।
0 टिप्पणियाँ